OMG: सूरत के विद्युत शवदाह गृह में इतने शव जले कि चिमनी पिघल गई, लोहे का प्लैटफ़ॉर्म जल गया!
OMG: सूरत के विद्युत शवदाह गृह में इतने शव जले कि चिमनी पिघल गई, लोहे का प्लैटफ़ॉर्म जल गया!

सूरत। गुजरात के सूरत शहर में कोरोना का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि वहां के विद्युत शमशान में करीब 100 से ज्यादा लाशें हर रोज आ रही हैं। यहां के विद्युत शवदाह गृह में इतनी लाशें जली कि भट्ठियों की चिमनियां तक पिघल गई। इतना ही नहीं वहां मौजूद लोहे का प्लेटफार्म भी जल गया।

हालांकि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा है कि राज्य में टीकाकरण अभियान चल रहा है, कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। इसलिए राज्य में लॉकडाउन लगाने की अभी कोई संभावना नहीं है।

दरअसल गुजरात के सूरत शहर में कोरोना का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि वहां के विद्युत श्मशान में करीब 100 से ज्यादा लाशें हर रोज आ रही हैं। बड़ी संख्या में लाशों के जलने की वजह से वहां मौजूद गैस की भट्टी पूरे दिन जल रही हैं। जिसकी वजह से भट्टी पर लगा प्लेटफॉर्म जल गया और उसकी चिमनियां पिघल गई।

इसके अलावा कई शवदाह गृह में लकड़ी की चिता बनाकर भी अंतिम संस्कार किया जा रहा है। लेकिन कई बार शवदाह गृह में लकड़ियां ख़त्म हो जाने की स्थिति में गीली लकड़ियों के सहारे भी लाशें जलाई जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप