पुरानी पेंशन योजना

नई द‍िल्‍ली। अगर आप या आपके घर में कोई रिटायर्ड कर्मचारी है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल सरकार पेंशनर्स के खाते में जल्‍द महंगाई भत्‍ता ट्रांसफर करने को मंजूरी दे दी है।

केंद्र की तरफ से बैंकों से कहा गया है क‍ि जिन पेंशनर्स के महंगाई राहत भत्‍ते में जो बढ़ोतरी की गई है, उसके मुताब‍िक पेंशन कैलकुलेट करना शुरू कर दें।

आदेश का इंतजार करने की जरूरत नहीं

केंद्र के आदेश में कहा गया है क‍ि बैंकों को संबंधित व‍िभाग के आदेश का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस के सीनियर अकाउंट्स अफसर सतीश कुमार गर्ग के अनुसार बैंकों को जल्‍द से जल्‍द केंद्रीय नागरिक पेंशनभोगी, स्वतंत्रता सेनानी (SSS Yojana), सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, संसद सदस्य और दूसरे पेंशनरों को रकम जारी करनी है। इसमें वह बढ़ोतरी शामिल होगी, जो उनके विभागों ने लगाई है। इस संबंध में विभाग की तरफ से पहले ही आदेश जारी क‍िया जा चुका है।

इन्हें मिलेगा फायदा

महंगाई राहत भत्‍ते का जिन सरकारी विभागों से रिटायर्ड लोगों को फायदा मिलेगा, उनमें पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW), स्वतंत्रता सेनानी और पुनर्वास (FFR) प्रभाग, गृह मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस, नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर्यटन मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज से सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हैं।

जानें अब कितनी मिलेगी पेंशन

  • पूर्व अंडमान राजनीतिक कैदी / पति / पत्नी की पेंशन 30,000 रुपये से बढ़कर 38,700 रुपये हो गई है.
  • जो स्वतंत्रता सेनानी भारत के बाहर कैद थे, उन्‍हें 28,000 से बढ़ाकर 36,120 रुपये हर महीने पेंशन दी जाएगी.
  • आईएनए समेत दूसरे स्वतंत्रता सेनानी को 26,000 से बढ़ाकर 33,540 महीना पेंशन मिलेगी.
  • आश्रित अभिभावक / योग्‍य बेटी को 15 हजार से बढ़ाकर 19,350 रुपये महीना पेंशन मिलेगी.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net