IND vs NZ 2nd Test: एजाज पटेल के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, भारत पहली पारी 325 रनों पर सिमटी
IND vs NZ 2nd Test: एजाज पटेल के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, भारत पहली पारी 325 रनों पर सिमटी

टीआरपी डेस्क। शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 325 रन पर सिमट गई। एजाज पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया और सभी 10 विकेट झटके के साथ इतिहास रचा।इससे पहले 1956 में जिम लेकर और 1999 में अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे।

  • भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 150 रन बनाए।
  • उनके अलावा अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़ा और 52 रन की पारी खेली।
  • लंच तक भारत ने छह विकेट खोकर 285 रन बना लिए थे।
  • अक्षर पटेल 32 और मयंक अग्रवाल 146 रन बनाकर खेल रहे थे।
  • भारत की तरफ से ओपनर मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रनों की शानदार पारी खेली।
  • अक्षर पटेल ने 52 रनों का योगदान दिया। शुभमन गिल ने 44 रन बनाए।

इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया।मयंक अग्रवाल के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज एजाज खान की फिरकी को समझ नहीं सका।एजाज ने भारत के सभी 10 विकेट लिए। भारत में ऐसा करने वाले एजाज पहले विदेशी बॉलर बन गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर