Ind vs SL 2nd ODI थोड़ी देर में, सीरीज जीतने मैदान पर उतरेगी भारत की टीम, पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ने का मिला मौका
Ind vs SL 2nd ODI थोड़ी देर में, सीरीज जीतने मैदान पर उतरेगी भारत की टीम, पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ने का मिला मौका

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज कुछ ही देर में खेला जाएगा। यह मुकाबला आज दोपहर 3 बजे कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल कर 1—0 से बढ़त बना ली है।

वहीं शिखर धवन की कप्तानी में अगर टीम इंडिया आज का मुकाबला भी जीत जाती है तो श्रीलंका के खिलाफ उनकी यह लगातार 10वीं द्विपक्षीय वन-डे सीरीज जीत होगी। बात दें वहीं पिछले 9 साल में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 9 वनडे मैच जीत चुकी है।

बता दें श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वन-डे जीतने के मामले में भी भारत पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगा। पिछला वन-डे भारत और श्रीलंका के बीच 160वां वन-डे मैच था। इनमें से टीम इंडिया ने 92वीं बार जीत हासिल की है।

स्टैट्स और रिकॉर्ड्स

  • 2019 वर्ल्ड कप के बाद से 19 वन-डे मैचों में भारत ने पावर-प्ले में सिर्फ 9 विकेट ही लिए हैं। इस दौरान टीम इंडिया का बॉलिंग एवरेज 126 का और इकोनॉमी रेट 5.97 की रही है। यह 12 टेस्ट खेलने वाले देशों में सबसे खराब है।
  • भारत ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद से वन-डे में आखिरी 10 ओवर में 8.16 रन प्रति ओवर लुटाए हैं। यह डेथ ओवर में तीसरा सबसे खराब रिकॉर्ड है। भारत से ऊपर जिम्बाब्वे (8.36 रन प्रति ओवर) और ऑस्ट्रेलिया (8.19 रन प्रति ओवर) है।
  • 2019 वर्ल्ड कप के बाद से भारत का मिडिल ओवर (10 से 40) में बेस्ट स्कोरिंग रेट है। टीम इंडिया ने इस दौरान 94.71 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
  • श्रीलंका का मिडिल ओवर्स में स्कोरिंग रेट अफगानिस्तान के बाद सबसे खराब है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहले वन-डे में 10 से 40 ओवर में सिर्फ 9 बाउंड्री लगाई थीं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net