यहां 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण हुआ अनिवार्य, वैक्सीन न लगवाने पर स्कूल में नहीं मिलेगी एंट्री

नेशनल डेस्क। देशभर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान जारी है। इसी बीच खबर मिली है कि भारत ने एक दिन में सबसे अधिक कोविड-19 टीके की खुराक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।

गौरतलब है कि भारत ने 24 घंटे में कोविड-19 टीके की 88.13 लाख से अधिक खुराक दी है जो एक दिन में सबसे अधिक खुराक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।

इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज मंगलवार को ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा भारत ने एक दिन में सबसे अधिक कोविड-19 टीके की खुराक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। कल (बीता हुआ) इतिहास में दुनिया के सबसे बड़े टीका अभियान के तौर पर दर्ज होगा। बधाई।’’

https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1427485708743188483?s=20

’मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार की सुबह तक मिली अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुल 62,12,108 टीकाकरण सत्र में अबतक कोविड-19 टीके की 55,47,30,609 खुराक दी गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net