भारत-चीन सीमा विवाद: मोल्डो में 12वें राउंड की कमांडर स्तर वार्ता कल, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा हाइट्स एरिया से डिसइंगेजमेंट पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच शनिवार को दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की 12वें राउंड की वार्ता होनी है। हालांकि, इससे पहले इस अहम बातचीत की तारीख चीन ने 26 जुलाई तय की थी। लेकिन करगिल दिवस की वजह से भारत ने चीन को तारीख आगे बढ़ाने के लिए कहा था। जिसके बाद अब यह बैठक 31 जुलाई को होगी। जानकारी के मुताबिक यह वार्ता सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। यह बैठक चीनी हिस्से के मोल्डो में होगी।

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी के पास उभरे विवाद के बाद से भारत और चीन के सैनिकों में संघर्ष के कारण सीमा पर स्थिति काफी तनावपूर्ण है। इस तनाव को कम करने के लिए अब तक कई दौर की वार्ता हो चुकी है। जिसके बाद फिलहाल एलएसी के पास शांति तो है लेकिन तनाव कम नहीं हुआ है।

उम्मीद है कि पूर्वी लद्दाख के पास तनाव को कम करने के लिए भारत चीन सैन्य कमांडरों की इस बैठक में एक बार फिर चर्चा होगी और हालात सामान्य हो सकेंगे। सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस वार्ता के दौरान भारत और चीन के बीच हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा हाइट्स एरिया से डिसइंगेजमेंट पर चर्चा हो सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर.