नई दिल्ली। coronavirus in india भारत में कोरोना वायरस का खतरा अब धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है। ऐसा लगने लगा है कि कोरोना का पीक खत्म हो चुका है और भारत जंग जीतने के काफी करीब है।

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में सोमवार की तुलना में करीब 13 हजार की गिरावट देखने को मिली है, जो इस बात के संकेत हैं कि कोरोना का कहर अब अपने ढलान की ओर है। बीते 24 घंटे में सोमवार को कोरोना वायरस के महज 55 हजार नए केस सामने आए हैं। यह राहत देने वाली खबर इसलिए भी है क्योंकि कुछ दिन पहले तक ही देश में नब्बे हजार से अधिक कोरोना के केस आते थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55342 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 706 लोगों की मौतें हुई हैं। सोमवार के आंकड़ों से अगर तुलना की जाए तो आज करीब 14 हजार मामले कम हैं, क्योंकि कल कोरोना के करीब 67 हजार नए मामले सामने आए थे। कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो भारत में यह आंकड़ा 71 लाख के पार हो गया है। हालांकि, राहत की बात है कि नए पॉजिटिव मामलों के रफ्तार में कमी दर्ज की जा रही है।

90 प्रतिशत के करीब पहुंचा रिकवरी रेट

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 7175881 है, जिनमें 838729 एक्टिव केस हैं और 6227296 मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। हालांकि, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1 लाख से अधिक हो चुकी है। यानी देश में अब तक 1,09,856 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना का रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है और यह अब नब्बे के करीब पहुंच गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।