India Forex Reserves: 642.453 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

मुंबई। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। दरअसल, 3 सितंबर 2021 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (Reserve Bank of India) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

विदेशी मुद्रा भंडार इससे पिछले 27 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में 16.663 अरब डॉलर बढ़कर 633.558 अरब डॉलर हो गया था। इससे पहले, 20 अगस्त 2021 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.47 अरब डॉलर घटकर 616.895 अरब डॉलर रह गया था। 13 अगस्त, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.099 अरब डॉलर घटकर 619.365 अरब डॉलर रह गया था जबकि 6 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 621.464 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था।

8.213 अरब डॉलर बढ़ी Foreign Currency Assets

आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों में दर्शाया गया है कि तीन सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह वृद्धि मुख्य तौर पर फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) के बढ़ने की वजह से हुई है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक में देश की एफसीए 8.213 अरब डॉलर बढ़कर 579.813 अरब डॉलर पर पहुंच गई। डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर