टीआरपी डेस्क। चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी की नंबर एक भारतीय जोड़ी ने इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेन्स डबल्स का खिताब जीत लिया है। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में इंडोनेशिया के दिग्गज हेंड्रा सेतियावान और मोहम्मद एहसान की जोड़ी को हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

दोनों ने कड़े मुकाबले में पूर्व विश्व नंबर दो इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-16, 26-24 से शिकस्त देकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। भारतीय जोड़ी ने सिर्फ दूसरी बार किसी सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। दोनों ने इससे पहले 2019 में थाईलैंड ओपन सुपर 500 का खिताब अपने नाम किया था।

10वीं रैंक भारतीय जोड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी और उनके सामने शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोड़ी की बेहद मुश्किल चुनौती थी। तीन बार की विश्व चैंपियन एहसान-सेतियावान की जोड़ी के खिलाफ सात्विक-चिराग को इससे पहले 4 मुकाबलों में सिर्फ 1 बार जीत मिली थी।

लेकिन सात्विक और चिराग ने जबरदस्त शुरुआत की और पहले ही गेम में इंडोनेशिया के दिग्गजों को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 21-16 से पहला गेम जीतते हुए मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर