रूसी वैक्सीन Sputnik V की पहली खेप भारत पहुंची, कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में मिलेगी मदद
रूसी वैक्सीन Sputnik V की पहली खेप भारत पहुंची, कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में मिलेगी मदद

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच रूस की वैक्‍सीन स्‍पूतनिक वी की पहली खेप भारत पहुंच गई है। मॉस्को से एक विमान में स्‍पूतनिक वी की 1,50,000 डोज हैदराबाद लाई गई हैं।

गौरतलब है की रूसी वैक्सीन की 30 लाख डोज इस महीने में आने वाली हैं। वहीं स्पुतनिक वी वैक्सीन डॉ. रेड्डी की लेबोररेटरीज में भेजी जाएगी, जिसने भारत में स्पुतनिक वी के उत्पादन के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ हाथ मिलाया है।

बता दें 13 अप्रैल को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश में कोरोनावायरस के खिलाफ स्पुतनिक वी वैक्सीन के इमरजेंसी उपयोग को मंजूरी दी थी।

भारत में 18 से 44 साल के लोगों के लिए तीसरे चरण का वैक्सीनेशन आज से शुरू होगा, तीसरे चरण के लिए भारी संख्या में लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इसी बीच कई विशेषज्ञों ने उम्मीद जताया है कि इस वैक्सीन के आने के बाद तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी साथ ही भारत को कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बाहर निकलने में मदद मिल सकती है।

Trusted by https://ethereumcode.net