नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर के टस से 250 किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता वाली पृथ्वी -2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ( India successfully testfired Prithvi-2 ballistic missile )। डीआरडीओ द्वारा विकसित मिसाइल पहले से ही स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड का हिस्सा है।

लिक्विड-प्रोपेल्ड पृथ्वी -2 ( Liquid propelled prithvi-2 ) में 250 किमी की रेंज है और यह 1 टन का सामग्री ले जा सकता है। यह भारत की पहली स्वदेशी सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है। तीन सप्ताह से भी कम समय में पृथ्वी -2 ( Prithvi-2 ) का यह दूसरा परीक्षण था।

इससे पहले डीआरडीओ ने 27 सितंबर की रात को परीक्षण किया था। पिछले 40 दिनों में सतर से सतह पर मार करने वाली डीआडीओर की ओर से यह 11वां मिसाइल परीक्षण है। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पृथ्वी-2 मिसाइल ने शुक्रवार रात को परीक्षण के दौरान अपने सभी मापदंडों पर खरा उतरा है। इस तरह से मिसाइल का रात्रि परीक्षण सफल रहा है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।