नेशनल डेस्क। भारत-चीन के बीच काफी लंबे समय से तनाव का माहौल बना हुआ है इस बीच पूर्वी लद्दाख में चीन का एक सैनिक भारतीय सेना ( Indian Army ) के द्वारा पकड़ा गया। अब भारत के जवानों ने एक मिसाल पेश करते हुए आज चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) को उसे सौंप दिया है। आपको बता दें इस बात की जानकारी खुद चीनी रक्षा मंत्रालय ने दी।

मिली जानकारी के मुताबित ये सैनिक सोमवार को भटककर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पारकर लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में आ गया था। सेना ( Indian Army ) ने उसी दिन कहा था कि तय प्रॉसिजर पूरा करने के बाद प्रोटोकॉल के मुताबिक चीन के सैनिक को लौटा दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चाइनीज सैनिक को लौटाने से पहले चीन के मामलों ने जुड़े एक्सपर्ट्स ने उससे पूछताछ की। वहीं आर्मी ने बताया था कि चीन के सैनिक को मेडिकल हेल्प, खाना और गरम कपड़े दिए गए, ताकि उसे कोई दिक्कत नहीं हो।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net