Indian Railways: 21 मई से ये सभी ट्रेनें होंगी रद्द...रेलवे ने जारी किया लिस्ट
image source : google

टीआरपी डेस्क। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ईस्टर्न रेलवे ने इन ट्रेनों का संचालन कल यानी 21 मई से अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे पहले भी रेलवे ने यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया था।

बता दें, ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है। रेलवे ने ट्वीट में लिखा कि यात्रियों की संख्या पर्याप्त ना होने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों की सेवाएं अगली सूचना न मिलने तक बंद रहेंगी। यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि इसी अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

देखें लिस्ट-

  • ट्रेन नंबर : 02341 हावड़ा – आसनसोल स्पेशल
  • ट्रेन नंबर : 02341 आसनसोल स्पेशल – हावड़ा
  • ट्रेन नंबर : 02347 हावड़ा – रामपुरहाट स्पेशल
  • ट्रेन नंबर : 02348 रामपुरहाट – हावड़ा स्पेशल
  • ट्रेन नंबर : 03033 हावड़ा – कटिहार स्पेशल
  • ट्रेन नंबर : 03034 कटिहार – हावड़ा स्पेशल
  • ट्रेन नंबर : 02287 सियालदह – बीकानेर स्पेशल
  • ट्रेन नंबर : 02288 बीकानेर – सियालदह स्पेशल

इन ट्रेनों को भी किया गया रद्द

  • ट्रेन नंबर 09613: अजमेर-अमृतसर स्पेशल – 19.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ बुधवार को चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09614: अमृतसर-अजमेर स्पेशल – 23.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ रविवार को चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09611: अजमेर-अमृतसर स्पेशल – 22.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ शनिवार को चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09612: अमृतसर-अजमेर स्पेशल – 20.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ गुरूवार को चलेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…