संजल गवांडे
Image Source : Google

टीआरपी डेस्क। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 20 जुलाई को अपने क्रू के साथ अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने को लेकर तैयार हैं। बेजोस की इस यात्रा के लिए जिस रॉकेट का निर्माण किया गया है। उसको बनाने वाली टीम में भारत की बेटी संजल गवांडे भी शामिल है। 30 वर्षीय संजल महाराष्ट्र (Maharashtra) के कल्याण में कोलसेवाड़ी क्षेत्र की रहने वाली हैं। संजल के पिता कल्याण-डोंबिवली नगर निगम से रिटायर्ड हैं जबकी उनकी माताजी MTNL से रिटायर हुई हैं। संजल की मां ने बताया कि, उनकी बेटी की बचपन से ही अंतरिक्ष की दुनिया में रूचि थी।

यह भी पढ़े: रचा गया इतिहास: भारत की बेटी शिरिषा समेत पांच साथियों संग अंतरिक्ष छूकर लौटे ब्रेनसन,अब बेजोस की बारी

स्पेस एक्सप्लोरेशन के क्षेत्र में काम कर रही जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजिन के लिए ‘New Shepard’ नाम का रॉकेट सिस्टम तैयार किया गया है। संजल इसको तैयार करने वाली टीम का हिस्सा हैं। अपनी इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मेरा बचपन का सपना अब पूरा होने जा रहा है। टीम ब्लू ऑरिजिन का हिस्सा बनकर मैं गर्व महसूस कर रही हूं।”

यह भी पढ़े: अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस जुलाई में भरेंगे अंतरिक्ष की उड़ान

बता दें, संजल गवांडे ने साल 2011 में मुंबई यूनिवर्सिटी से मैकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की मिशिगन टेक्नोलॉजिक यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की। यहां उन्होंने एयरोस्पेस के सबजेक्ट की पढ़ाई की। उन्होंने साल 2013 में फ़र्स्ट डिविजन के साथ अपनी मास्टर डिग्री कम्प्लीट की।

यह भी पढ़े: सपनों की उड़ान भरने जा रहीं, दूसरी भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री शिरिषा बंदला, जानिए उनके जीवन से जुडी बातें

इसके बाद वह विस्कोंसिन के फोन डू लाक स्थित मर्करी मरीन कंपनी में जॉब करने लगी जहां उन्होंने दो साल तक कार्य किया। यहां के बाद संजल ने कैलिफ़ोर्निया स्थित टोयोटा रेसिंग डिवेलपमेंट को ज्वाइन कर लिया। इसी दौरान संजल ने फ़्लाइंग लैसन लेना भी शुरू कर दिया और जून 2016 में विमान पाइलट का अपना लाइसेन्स भी प्राप्त किया।

यह भी पढ़े: 360 करोड़ रुपये में बना पाएंगे चांद पर घर, चंद्रमा पर जमीन देखने जाएगी नासा की टीम

इसके बाद संजल गवांडे ने NASA में एड्मिशन के लिए अप्लाई किया। हालांकि सिटिजनशिप को लेकर किन्हीं तकनीकी कारणों से उनकी ऐप्लिकेशन मंज़ूर नहीं हो पाई थी। इसके बाद उन्होंने ब्लू ऑरिजिन में जॉब के लिए अप्लाई किया। यहां सिस्टम इंजीनियर के पद पर उनका सेलेक्शन हो गया और अब वह जेफ बेजोस और उनकी कंपनी के इस सपने को पूरा करने वाली टीम का हिस्सा हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर