नई दिल्ली। India’s ranking falls in Internet speed मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत एक रैंकिंग फिर से खराब हो गई है। Ookla की दिसंबर 2020 ग्लोबल इंटरनेट स्पीडटेस्ट इंडेक्स में भारत को मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 129वां पायदान मिला है, जबकि ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत 65वें नंबर पर आ गया है।

नई इंडेक्सिंग में कतर ने लंबी छलांग मारी है। कतर ने इंटरनेट स्पीड के मामले में दक्षिण कोरिया और संयुक्त अरब अमीरात को पीछे छोड़ दिया है। वहीं थाईलैंड ने हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर को पीछे ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

भारत में औसत मोबाइल स्पीड

ऊकला की दिसंबर 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मोबाइल इंटरनेट की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 4.4 फीसदी कम होकर 12.91Mbps पर आ गई है जो कि पहले यानी नवंबर 2020 में 13.51Mbps थी, हालांकि भारत में मोबाइल अपलोडिंग स्पीड में सुधार देखी गई है। नवंबर के मुकाबले दिसंबर में भारत में मोबाइल अपलोडिंग स्पीड 1.4 फीसदी अधिक रही है। नवंबर में मोबाइल अपलोडिंग स्पीड 4.90Mbps थी जो कि दिसंबर में 4.90Mbps तक पहुंची।

ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत 65वें नंबर पर

ग्लोबल ब्रॉडबैंड स्पीड के रैंकिंग में भारत 65वें नंबर पर है। भारत में ब्रॉडबैंड इंटरनेट की औसत स्पीड 53.90Mbps है, वहीं औसत अपलोडिंग स्पीड 50.75Mbps रही है। बता दें कि नवंबर में भारत में ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड 52.02Mbps, जबकि अपलोडिंग स्पीड 48.57Mbps थी। ऐसे में देखा जाए तो दोनों स्पीड में इजाफा ही हुआ है।

ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में थाईलैंड ने बाजी मारी है। थाईलैंड में दिसंबर 2020 में ब्रॉडबैंड की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 308.35Mbps रही है जो कि नवंबर मे 260.86Mbps थी। सिंगापुर 245.31Mbps की स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर है। हॉन्गकॉन्ग को इस बार नुकसान हुआ है। हॉन्गकॉन्ग 226.80Mbps की औसत स्पीड के साथ दूसरे नंबर से तीसरे नंबर पर खिसक गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर