परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल, दो सीमेंट कंपनियां 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने हुईं तैयार
परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल, दो सीमेंट कंपनियां 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने हुईं तैयार

टीआरपी डेस्क। कंपनियों और ट्रांसपोर्टरों के बीच सीमेंट परिवहन की दर को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार सुलझ गया है। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल पर दो सीमेंट कंपनियां 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने को तैयार हो गई हैं। सीमेंट डीलर एसोसिएशन, सीमेंट कंपनियों और ट्रांसपोर्टर ने गतिरोध दूर करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और परिवहन मंत्री अकबर का धन्यवाद किया है।

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के अनुरोध पर श्री सीमेंट और नुवोको ट्रांसपोर्टरों को सीमेंट परिवहन दर 12 प्रतिशत भाड़ा और देने को राजी हो गई हैं। अन्य सीमेंट कंपनियां भी गंभीरता से भाड़ा बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। बता दें कि ट्रांसपोर्टर 25 प्रतिशत भाड़ा वृद्धि मांग रहे थे। मंत्री ने इस मुद्दे पर आज कंपनियों से अलग-अलग बातचीत करके उन्हें 12 प्रतिशत और भाड़ा देने को राजी किया।

असम दौरे से लौटते ही मंत्री मोहम्मद अकबर ने उद्यमियों और ट्रांसपोर्टर्स की बैठक बुलाई थी। शुक्रवार को करीब साढ़े चार घंटे चली बैठक में न्यू विस्टा, नुवोको, अल्ट्राटेक, एसीसी, श्री सीमेंट, अम्बुजा और जेके लक्षमी सीमेंट के साथ अधिकृत ट्रांसपोर्टर, सीमेंट डीलर एसोसिएशन के साथ ट्रांसपोर्ट के यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…