स्कूल में कॉपी पेन पकड़नाके बजाए बागवानी के बहाने शिक्षक ने बच्चों के हाथ में पकड़ा दिया फावड़ा... डांट न पड़े इसलिए बच्चों ने मजबूरी में की खुदाई, देखें Video

दंतेवाडा। स्कूल परिसर में बागवानी के लिए श्रमदान के नाम पर बच्चों से मिट्टी की खुदाई करवाई जा रही थी। इन बच्चों के ऊपर जब यहां से गुजर रही जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका वर्मा की नजर पड़ी तो उन्होंने शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई।

यह वाकया दंतेवाड़ा ब्लॉक के जारम पंचायत में संचालित मीडिल स्कूल का है। शनिवार की सुबह कटेकल्याण जा रही जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने स्कूल परिसर में बच्चों को मिट्टी की खुदाई करते देखा तब उन्होंने शिक्षकों पर कड़ी नाराजगी जताई।

गप्पें मारते दिखे शिक्षक

जिपं अध्यक्ष तूलिका कर्मा जब स्कूल में पहुंची तब टीचर कुर्सी पर बैठ गप्पे लड़ा रहे थे और उधर बच्चे फावड़ा चलाकर मिट्टी की खुदाई कर रहे थे।

शिक्षकों के जवाब पर आया गुस्सा

इस मामले को लेकर जब तुलिका कर्मा ने शिक्षकों से बात की तो उन्होंने बेतुका सा जवाब देते हुए कहा कि बच्चों से शनिवार को बागवानी के नाम पर श्रम दान करवाया जा रहा है। जवाब सुनकर जिपं अध्यक्ष नाराज हुईं और पूछा कि क्या श्रमदान के नाम पर ऐसा मजदूरों की तरह काम कराया जाता है? शिक्षकों के पास कोई जवाब नहीं था। तूलिका ने शिक्षकों को फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत दी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर