फर्जी दस्तावेजों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, चार अभी भी फरार

बिलासपुर। उत्तर प्रदेश में जमीन बिक्री करवाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं चार आरोपी फरार हैं। आरोपी दस्तावेजों, फोटो व आधार कार्ड का दुरुपयोग कर दस्तावेज तैयार कर लोगों को ठगा करते थे।

प्रार्थी संत बंजारे पिता खल्लराम बंजारे निवासी जरहाभाठा, बिलासपुर ने 17 फरवरी को थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जमीन बिक्री के नाम पर बेमेतरा जिला के ग्राम गर्रा निवासी महेन्द्र बंजारे पिता अमरदास बंजारे द्वारा जरहाभाठा, बिलासपुर निवासी महेन्द्र बंजारे और उत्तर प्रदेश निवासी जमीन दलाल नौशाद खान और वसीम खान के साथ मिलकर ठगी करने की बात कही।

आरोपियों ने प्रार्थी से 43,00,000 रुपए लेकर सहारनपुर में 135 बीघा जमीन को खरीदी बिक्री करने के नाम पर अनुबंधित किया व जल्द ही किसी अन्य बड़े ग्राहक के मिलने पर रजिस्ट्री की बात कर वापस चले गए। प्रार्थी ने अनुबंध के बाद जब जमीन दिखाने की बात कही, लेकिन किसी ने भी जमीन की कोई जानकारी नहीं दी।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। इस पर एएसपी (शहर) ओपी शर्मा और सीएसपी सिविल लाइन आरएन यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी मामले और सिविल लाइन पुलिस उप निरीक्षक मोहन भारद्वाज को जांच सौंपी।

मुखबिर से सूचना मिली, जिसमें मुख्य आरोपी झनेन्द्र महिलांग किसी दूसरे को ठगने के लिए उत्तराखण्ड निवासी मोहम्मद आजाद के साथ जरहाभाठा के अपने किराए के मकान में आया हुआ है।

मौके पर पुलिस टीम के पहुंचने पर झनेन्द्र महिलांग के साथ महेन्द्र बंजारे व गोरे लाल बंजारे भी मिले। सभी को थाने में बुलाकर पूछताछ में संतु बंजारे से 43,00,000 रुपए की ठगी की पुष्टि हुई। इसमें महेन्द्र बंजारे और उत्तर प्रदेश निवासी नौशाद खान वसीम खान के अलावा अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आई।

आरोपियों के कब्जे से दस्तावेज, बैंक खाता, अनुबंध पत्र, एटीएम कार्ड व मोबाइल, बी 01 खसरा, सहारनपुर व देवबंद, उत्तरप्रदेश की जमीन का नक्शा व नगद रकम जब्त की गई। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

मामले में आरोपी बिलासपुर निवासी झनेन्द्र महिलांग, हरिद्वार उत्तराखंड निवासी मोहम्मद अजाद, ग्राम गर्रा थाना बेमेतरा निवासी महेन्द्र बंजारे और बिल्हा निवासी गोरेलाल जांगड़े को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मुजफ्फरपुर उप्र निवासी नौशाद खान, हरिद्वार उत्तराखंड निवासी वसीम खान, दाढ़ी बेमेतरा निवासी सखाराम डोंडे और हरिद्वार उत्तराखंड निवासी इकबाल उर्फ बाला फरार हैं।

कार्रवाई में थाना सिविल लाइन के थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी उप निरीक्षक मोहन भारद्वाज प्रआर अशोक कश्यप आर, जय साहू, संजीव जांगड़े, विवेक उपाध्याय, तदबीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।