अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सत्र में एक और सुपर ओवर का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यह मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला गया।

अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी डेविड वॉर्नर (33 गेंदों में नाबाद 47 रन) की आखिरी ओवर में 3 चौके की मदद से 6 विकेट पर 163 रन बना लिए।

इस तरह मैच सुपर ओवर में चला गया। यहां केकेआर के लिए लॉकी फर्ग्युसन ने धांसू बोलिंग करते हुए डेविड वॉर्नर और अब्दुल समद को बोल्ड कर दिया और टीम को महज 3 रनों का टारगेट मिला। जिसे बनाने में मॉर्गन और दिनेश कार्तिक को कोई परेशानी नहीं हुई।

लॉकी फर्ग्युसन रहे जीत के हीरो

मैन ऑफ द मैच रहे लॉकी फर्ग्युसन ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया। उन्होंने पहले नियमित मैच में पहले 3 विकेट झटके और जोरदार फील्डिंग की। इसके बाद सुपर ओवर में डेविड वॉर्नर और अब्दुल समद को आउट कर दिया। जिससे केकेआर को महज 3 रनों का लक्ष्य मिला। इस तरह लॉकी ने मैच में कुल 5 विकेट झटके।

विलियमसन और बेयरस्टो ने दी धांसू शुरुआत

इससे पहले 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने नई ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतारी। जॉनी बेयरस्टो का साथ देने केन विलियमसन उतरे और यह जोड़ी सफल भी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवरों में 57 रन जोड़ डाले। खतरनाक होती इस जोड़ी को लॉकी फर्ग्युसन ने तोड़ा। उन्होंने केन विलियमसन को नीतीश राणा के हाथों कैच आउट कराया। केन ने 19 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का की मदद से 29 रन बनाए।

स्कोरकार्ड

सुपर ओवर का रोमांच- हैदराबाद 2/2, कोलकाता- 3/0
हैदराबाद के बल्लेबाज- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, गेंदबाज- लॉकी फर्ग्युसन
पहली गेंद (विकेट): डेविड वॉर्नर, बोल्ड
दूसरी गेंद: अब्दुल समद, दो रन
तीसरी गेंद (विकेट): अब्दुल समद, बोल्ड

कोलकाता के बल्लेबाज

इयान मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, गेंदबाज- राशिद खान
पहली गेंद: इयान मॉर्गन, कोई रन नहीं
दूसरी गेंद: इयान मॉर्गन, एक रन
तीसरी गेंद: दिनेश कार्तिक, कोई रन नहीं
चौथी गेंद: दिनेश कार्तिक, दो रन (लेग बाई)

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।