दिल्ली। IPL 2021 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में आईपीएल 2021 के आयोजन की तैयारी शुरु कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने कहा कि हम भारत में आईपीएल कराने पर काम कर रहे हैं।

धूमल ने कहा , हमें उम्मीद है कि यह संभव होगा। इस समय बैकअप के बारे में सोच ही नहीं रहे । हम सभी भारत में ही इसका आयोजन चाहते हैं। आईपीएल की संचालन परिषद के सदस्य धूमल ने कहा, इस समय भारत यूएई से अधिक सुरक्षित है। उम्मीद है कि हालात स्थिर रहेंगे और सुधरते जाएंगे।


बता दें कि यूएई में 19 सितंबर को आईपीएल शुरू होने के समय एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के औसत 770 मामले थे, जो अब बढकर 3743 हो गए हैं। वहीं, भारत में अधिक आबादी और क्षेत्रफल के बावजूद अब एक दिन में 15 हजार से कम मामले आ रहे हैं, जो सितंबर में 90 हजार प्रतिदिन थे। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में हुआ था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…