आईपीएल
IPL फेज 2: UAE में इस बीच हो सकते हैं आईपीएल के बाकी बचे मैच

टीआरपी डेस्क। कोरोना संकट को देखते हुए भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को स्थगित कर दिया गया था. हालांकि अब खबर यह आ रही है कि इंडियन प्रीमियम लीग फेस 2 के बाकी बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, ये मैच सितंबर और अकतूबर के बीच में खेले जा सकते हैं। पहले भी बोर्ड इन मैचों के लिए दो ऑप्शंस पर विचार कर रहा था। इनमें इंग्लैंड और यूएई शामिल थे। इसपर बीसीसीआई विचार कर रही है। हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक यूएई में पहले भी आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इसे देखते हुए बताया जा रहा है कि बाकी बचे मैच यहां पर कराए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, UAE में पहले भी आईपीएल टूर्नामेंट कराया जा चुका है। ऐसे में टूर्नामेंट के बचे हुए मैच को यहां पर पूरा करवाने का फैसला किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की 29 मई को स्पेशल जनरल बैठक होने वाली है। इसमें नई जगह और तारीखों का एलान होने की संभावना है।

4 अगस्त से भारत-इंग्लैंड के बीच मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड और भारत के बीच 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 9 दिन का अंतर है। अगर इस गैप को कम करके 4 दिन तक ले आया जाता है, तो बोर्ड को आईपीएल  मैच करवाने के लिए ज्यादा दिन मिल जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई इसको लेकर रणनीति बना रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…