ISSF Junior Shooting World Championship: Rhythm and Vijayveer give India 10th gold, India has won 23 medals in this competition so far
ISSF Junior Shooting World Championship: रिदम और विजयवीर ने भारत को दिलाया 10वां गोल्ड, भारत को इस प्रतियोगिता में अब तक 23 पदक हुआ हासिल

नई दिल्ली। आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में रिदम सांगवान और विजयवीर सिद्धू की जोड़ी ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में थाईलैंड के कन्याकोरन हीरुनफोम और श्वाकोन त्रिनिफाकरोन को 9-1 से हराकर भारत को चैंपियनशिप में 10वां गोल्ड मेडल दिलाया। वहीं विजयवीर सिद्धु ने 25 मीटर रैपिड फायर के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वह मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो पाईं थी। साथ ही भारत ने प्रतियोगिता में कुल 23वां पदक है। जिससे उसने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की है। वहीं भारत ने इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल भी जीता। तेजस्विनी और अनीश ने थाइलैंड के ही चाविसा पादुका और राम खामहेंग को 10-8 से पराजित करके कांसे का तमगा हासिल किया।

जूनियर महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में प्रसिद्धि महंत, निश्चल और आयुषी पोद्दार ने रजत पदक जीता. उन्हें फाइनल में अमेरिका की एलिजाबेथ मैकगिन, लॉरेन जॉन और कैरोलिन टकर से 43-47 से हार झेलनी पड़ी। भारत के नाम पर अब 10 गोल्ड, नौ सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल दर्ज हैं। अमेरिका छह गोल्ड, आठ सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल लेकर दूसरे स्थान पर है।

https://twitter.com/Media_SAI/status/1446299906520457219?s=20

577 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर

पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर में छह खिलाड़ियों में तीन भारतीय थे। आदर्श सिंह के अलावा जुड़वा भाई उदयवीर और विजयवीर सिद्धू ने भी फाइनल में जगह बनाई थी. क्वालीफिकेशन में उदयवीर 577 स्कोर करके चौथे स्थान पर रहे थे जबकि आदर्श 574 स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर थे. विजयवीर 572 स्कोर करके छठे स्थान पर रहे. फाइनल में हालांकि विजयवीर और उदयवीर सबसे पहले बाहर हुए. आदर्श ने पहली दो सीरिज में परफेक्ट 10 स्कोर किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर