रायपुर। शुक्रवार को दोपहर बाद महानदी भवन(mahanadi bhawan) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(chiefminister bhupesh baghel) के साथ एक जापानी प्रतिनिधि मंडल(Japanese delegation) ने मुलाकात की। इन लोगों ने छत्तीसगढ़ में निवेश पर चर्चा (Discussion on investment)की। अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर American ambassador Kenneth Jester)के दौरे के बाद अब जापान का प्रतिनिधि मंडल (Japanese delegation) छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। ये टीम छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाएं तलाशने आई है। लोगों को यही उम्मीद है कि जापान का प्रतिनिधि मंडल यहां से पूरी तरह से संतुष्ट होकर ही जाएगा।

 

छत्तीसगढ़ में निवेश की अपार संभावनाएं : केनेथ
अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने माना कि छत्तीसगढ़ में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। खाद्यान्न से एथेनाल बनाने में अमेरिका को विशेषज्ञता हासिल है। छत्तीसगढ़ इसी का फायदा उठाना चाहता है। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूूपेश बघेल और केनेथ जस्टर में बातचीत भी हुई है। उनके जाते ही जापानी प्रतिनिधि मंडल का आना इस बात का साफ-साफ संकेत है कि छत्तीसगढ की ओर दुनिया देख रही है।

तकनीक के मायने में जापान का कोई जोड़ नहीं:

दुनिया में तकनीक के मायने में जापान का कोई जोड़ नहीं है। यह छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है। अगर जापानी कंपनियां छत्तीसगढ़ में व्यवसाय करने आती हैं तो हमारे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था भी मजबूत होगी। यहां विदेशी कंपनियों के लिए कच्चा माल भी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। तो वहीं सस्ते और काबिल मजदूर भी यहां उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर भूपेश बघेल के सामने एक बेहद बड़ा अवसर खड़ा है। इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की जरूरत है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें