नेशनल डेस्क। देश के सभी आईआईटी में बीटेक में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस 2020 ( JEE Advanced 202 ), 27 सितंबर को होने जा रहा है। जेईई एडवांस ( JEE Advanced 202 )की परीक्षा शहर के पांच केंद्रों पर होगी। आईआईटी की कुल 11289 सीटों के लिए हो रही प्रवेश परीक्षा में देश भर में लगभग 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस बार जेईई एडवांस 2020 ( JEE Advanced 202 )का आयोजन आईआईटी दिल्ली की ओर से किया जा रहा है।

इस बार आईआईटी प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए एक और नियम को शामिल किया गया है, दरसल अब जेईई एडवांस एग्जाम ( JEE Advanced 2020 ) में बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर आने पर रोक लगा दिया गया है।

परीक्षार्थियों के लिए सलाह

  • परीक्षा के समय वह बड़े बटन वाले कपड़े न पहनें।
  • परीक्षार्थी चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट, ईयररिंग, पेंडेंट, हेयर पिन, हेयर बैंड और ताबीज पहनकर परीक्षा केंद्र पर न जाएं। नियम का पालन नहीं करने पर उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में स्मार्ट-डिजिटल घड़ी, मोबाइल फोन, ब्ल्ूट्रूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड सहित किसी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • रफ कार्य के लिए राइटिंग पैड परीक्षा के समय दिया जाएगा।
  • परीक्षार्थियों को अपना मॉस्क पहनकर आना होगा।
  • परीक्षार्थी को अपने साथ सेनेटाइजर लेकर आना होगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और  Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net