एजुकेशन डेस्क: JEE Main 2021 की राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ( NTA ) कभी भी application date घोषित कर सकती है। हो सकता है की इस महीने यानि November के आख़िरी हफ़्ते तक  JEE main 2021 की application form जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि पहले application form September माह से शुरू हो जाते थे परंतु COVID महामारी के कारण इस साल अब form November में शुरू होने की पूरी उम्मीद है।

जेईई NTA द्वारा साल में दो बार कराया जाता है इस एग्जाम को qualify करके छात्र देश के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी Engineering colleges में admission ले सकते हैं। JEE Main qualify करके छात्र NIT’s, CFTI’s, व अन्य private/government colleges में admission पा सकते हैं। वहीं JEE Advanced qualify करके छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थान जैसे कि IIT’s और ISM जैसे colleges में प्रवेश पा सकते हैं।

ऐसे डाले स्टूडेंट JEE Main form

  • JEE NTA की official website पर जाएँ और यहाँ पर दिए गए Instructions को ध्यान से पढ़े, Candidates Information Brochure की भी सहायता ले सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपना Registration करना है उसके लिए आपको अपनी personal details जैसे कि Name, Fathers name, DOB, Aadhar card, Address, व अन्य details भरनी होगी।
  • अगले स्टेप्स में छात्रों को अपना password ओर Security question choose करना होगा, यह हो जाने के बाद security pin भरे ओर अपना form submit करें।
  • यह हो जाने के बाद छात्रों को एक Application No. जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्रों को दोबारा से login करना होगा ओर अपना application form complete करना होगा।
  • इसके बाद छात्रों को अपनी education से सम्बन्धित जानकारी भरनी होगी ओर Scanned images जैसे कि Photograph, thumb impression, ओर अन्य सम्बन्धित जानकारी भरनी होगी।
  • यह सब हो जाने के बाद छात्रों को FEE payment करना होगा। जोकि आप online mode से कर सकते हैं।
  • आख़िरी स्टेप में आपको confirmation message प्राप्त होगा और आप अपना confirmation page download कर सकते हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net