JEE-Main-exam
image source : google

टीआरपी डेस्क। जेईई मेन अप्रैल सेशन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 8 जुलाई यानी आज है। इसलिए जो उम्मीदवार इस सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अभी तक नहीं कर पाएं हैं, वह फटाफट कर दें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: JEE Main Exam 2021: 20 जुलाई से 02 अगस्त तक होगी जेईई मेन की परीक्षाएं

हालांकि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main 2021) के तीसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को 6 अप्रैल को फिर से खोला गया था। पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने मंगलवार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लंबित सत्रों के लिए संशोधित तारीखों की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा छात्रों को आवेदन का एक और मौका दिया जाएगा। रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को बताया कि तीसरे चरण की परीक्षा जुलाई महीने में 20 से 25 तारीख तक होगी। वहीं चौथे चरण की परीक्षा जुलाई महीने में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होगी।

परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई

JEE मेन का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं। यहां होम पेज पर JEE एग्जाम के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसमें क्लिक करते ही नए रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाएं। इसमें अपने मोबाइल नंबर या ईमेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करें।

यह भी पढ़े: JEE Main Admit Card 2021: जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

इससे आपको मैसेज के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा। इसकी मदद से आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद पैमेंट के बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी मानी जाएगी। बता दें कि एप्लीकेशन फीस के पेमेंट के लिए आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग की मदद ले सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर