JEE Main 2021 : दूसरे फेज की परीक्षा के लिए NTA ने जारी किया गाइडलाइन, 15 से 18 मार्च तक होगी परीक्षा
JEE Main 2021 : दूसरे फेज की परीक्षा के लिए NTA ने जारी किया गाइडलाइन, 15 से 18 मार्च तक होगी परीक्षा

एजुकेशन डेस्क। 15 मार्च से 18 मार्च तक जेईई मेन 2021 की मार्च सेशन की परीक्षा आयोजित होगा । इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के दूसरे फेज की इस परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कैंडिडेट्स के लिए एजेंसी ने जारी की गाइडलाइंस

एजेंसी ने मार्च सेशन की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है। परीक्षा के दौरान NTA ने कैंडिडटे्स की स्वास्थ्य सुरक्षा से लेकर कई इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में परीक्षा देते समय इन नियमों के पालन करना जरूरी है।

इन बातों का रखें ध्यान-

  • परीक्षा के लिए जारी ड्रेस कोड के मुताबिक कैंडिडेट्स को बड़े और मोटे सोल वाले जूते पहनने की मनाही है।
  • सभी कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड पर दिए गए टाइम स्लॉट पर भी एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के आभूषण, गहने पहनने से बचें। इसके अलावा हैंडबैग, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम या फिर कम्युनिकेशन गैजेट पर भी रोक है।
  • कैंडिडेट्स को फेस मास्क पहनना आवश्यक होगा। साथ ही हाथों में ग्लव्स भी पहनना होगा।
  • परीक्षा केंद्रों पर NTA की तरफ से दिए जाने वाले 3-प्लाई फेस मास्क पहनना होगा।
  • एडमिट कार्ड, सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म और पहचान पत्र की एक कॉपी अपने साथ लाएं।
  • परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और गेट पर भीड़ लगाने से बचना होगा।
  • कैंडिडेट्स अपने साथ पानी की बोतल और 50 एमएल का ट्रांसपेरेंट हैंड सैनिटाइजर ला सकते हैं।
  • परीक्षा के दौरान एक कमरे में 12 स्टूडेंट्स होंगे यानी एक कैंडिडेट के बीच दो कंप्यूटर खाली रहेंगे।
  • परीक्षा केंद्र की दीवारों, टेबल-कुर्सी, कंप्यूटर, पंखों को परीक्षा शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद सैनिटाइज किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net