चोरी करने राजधानी से जाते थे न्यायधानी, पुलिस ने सात लाख की संपत्ति समेत 3 को किया गिरफ्तार
चोरी करने राजधानी से जाते थे न्यायधानी, पुलिस ने सात लाख की संपत्ति समेत 3 को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। प्रदेश में कोरोना काल के बीच चोरी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। अब चोर अपने जिले के साथ दूसरे जिलों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे ही एक मामला सामने आया है। रायपुर से आकर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ा है। तीनों आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी जब्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में दो रायपुर और एक बिलासपुर का है। पिछले दिनों बिलासपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की शिकायते लगातार मिल रही थी। पीड़ितों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी दीपक कुमार झा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाकर जाँच शुरू की। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि, मंगला चौक के पास चोरी का समान बेचने की फिराक में एक युवक ग्राहक तलाश रहा है। मुखबिर से मिली इस सूचना के बाद संदेही श्रीजन शर्मा को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गयी। कढ़ाई से पूछताछ में आरोपी ने बिलासपुर के अलग अलग क्षेत्रों में चोरी की वारदात करने की बात कबूल की। आरोपी ने चोरी की इस घटना में अपने अन्य दो साथियों के होने की बात भी स्वीकार की।

आरोपी के खुलासे के बाद बिलासपुर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफतार किया। पकड़े गए आरोपियों में श्रीजन शर्मा 26 वर्ष खमतराई रायपुर, रामेश्वर बंजारे 26 वर्ष खमतराई रायपुर और ओमप्रकाश बंजारे 31 वर्ष बिल्हा के रहने वाले है। आरोपियों के पास से लेपटाॅप, मोटर सायकल सहित सात लाख की संपत्ति भी बरामद की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net