कार में आपत्तिजनक हालत में मिले जोड़े की पहचान हुई उजागर, महासमुंद का प्रभारी DEO निकला शख्स, विभाग ने कर दिया निलंबित
कार में आपत्तिजनक हालत में मिले जोड़े की पहचान हुई उजागर, महासमुंद का प्रभारी DEO निकला शख्स, विभाग ने कर दिया निलंबित

रायपुर। कुछ माह पूर्व ही सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे एक महिला-पुरुष आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। जांच के दौरान वीडियो में नजर आ रहा शख्स महासमुंद का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी निकला, जिसे विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

विभाग की ही महिला कर्मचारी के साथ थे मौजूद

छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव अन्वेष घृतलहरे द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है महासमुंद के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पारस राम चंद्राकर एक वीडियो में मारुती सुजुकी बलेनो वाहन में एक विभागीय महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आये और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें प्रयुक्त वाहन में शासकीय कार्य पर, छग शासन, का स्टीकर चिपका हुआ था। जांच के दौरान विभाग को यह भी पता चला कि संबंधित वाहन परसराम चंद्राकर के नाम से पंजीकृत है।

इस आदेश में उल्लेख है कि परसराम चंद्राकर का इस तरह का कृत्य कदाचरण और गंभीर नैतिक पतन की श्रेणी में आता है। ऐसे में परसराम चंद्राकर को प्रभारी DEO महासमुंद के पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) रायपुर निर्धारित किया गया है।

एक ही कार्यालय में थे दो-दो DEO..!

आपको बता दें कि महासमुंद छत्तीसगढ़ का इकलौता जिला था, जहां DEO के पद पर दो अधिकारी पदस्थ रहे हैं। इनमे से एक रॉबर्ट मिंज यहां पूर्व से ही पदस्थ थे। बताया जाता है कि लगभग साल भर पूर्व, प्राचार्य के पद पर कार्य कर रहे परसराम चंद्राकर ने नेतागिरी के बल पर महासमुंद के DEO के पद पर अपने नाम का पदस्थापना आदेश जारी करवा लिया। हालांकि इस आदेश के खिलाफ रॉबर्ट मिंज कोर्ट गए और उन्हें स्टे भी मिल गया, बावजूद इसके DEO महासमुंद के कार्यालय में दो-दो DEO के नाम की तख्ती लगी और अलग-अलग कुर्सियां भी लगाई गईं। यहां तक कि राष्ट्रिय पर्व का झंडा भी दोनों अधिकारियो ने साथ मिलकर फहराया था।

कहा जाता है कि बुरे काम का बुरा नतीजा होता है। नेतागिरी के मद में चूर परसराम चंद्राकर के साथ भी ऐसा ही हुआ। नवा रायपुर अटल नगर के आउटर साइड में अपने ही वाहन में वे विभागीय महिला कर्मचारी के साथ सेक्स करते हुए कैमरे में कैद हो गए। इस वीडियो को किसी स्थानीय युवक ने तैयार किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आखिरकार इस जोड़े की पहचान हुई और परसराम चंद्राकर की पद और प्रतिष्ठा दोनों ही चली गई।

एक अन्य जिला शिक्षा अधिकारी भी हुए निलंबित

शासन ने आज ही के दिन कोंडागांव के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा को भी निलंबित कर दिया है। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने कलेक्टर के आदेश के विपरीत जाकर शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण/ स्थानांतरण कर दिया था, नियम विरुद्ध तरीके से भृत्यों की नियुक्ति की, साथ ही भंडार क्रय नियम का उल्लंघन करते हुए सामग्रियों की खरीदी की। राजेश मिश्रा को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक बस्तर नियत किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर