मुंगेली: लॉक डाउन के  के बीच छत्तीसगढ़ मुंगेली में गुरुवार सुबह शराब के लिए रुपए नहीं देने पर एक युवक ने टंगिये वार कर अपनी मां की हत्या कर दी। बचाने आई छोटी बहन पर भी कई वार किए। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वह नशे की हालत में टंगिया लहराते हुए बाहर घूम रहा था। घटना कोतवाली क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रामगाेपाल तिवारी वार्ड निवासी सुनील उर्फ साेनू यादव कोई काम नहीं करता है। वह शराब पीने और जुआ खेलने का आदी है। दुकानें खुलने के बाद वह गुरुवार सुबह अपनी मां सुनीता यादव से शराब के लिए रुपए मांग रहा था। इस पर मां ने मना कर दिया और नसीहत दी कि कुछ कमाते नहीं हो। काम किया करो। तीन-तीन बहनें हैं। उनके लिए भी करना है।

इस पर सोनू भड़क गया और मां पर चिल्लाते हुए टंगिये से कई वार कर दिए। चेहरे और गले पर लगातार किए गए वार के कारण सुनीता का सिर धड़ से अलग हो गया। इस दौरान उसकी छोटी बहन मधु बीच-बचाव करने के लिए पहुंची। सोनू ने उसके भी सिर और पेट पर कई वार किए। इससे वह वहीं पर गिर पड़ी। इसके बाद हाथ में टंगिया लिए वह बाहर लहराते हुए घूमने लगा।

सूचना मिलने पर एएसपी कमलेश्वर चंदेल सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। खून से सनी टंगिया लेकर साेनू को बाहर घूमते देख पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वही मधु को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। उसके सिर पर काफी गहरी चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।