बॉलीवुड डेस्क। ऐक्ट्रेस कंगना रणौत बहन रंगोली चंदेल के साथ आज शुक्रवार को देशद्रोह एवं अन्य आरोपों को लेकर अपना बयान दर्ज कराने मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने पहुंची। जिसके लिए सीआरपीएफ जवानों की ‘वाई प्लस’ श्रेणी सुरक्षा प्राप्त कंगना मुंबई के उपनगर स्थित पुलिस थाने अपने वकील के साथ दोपहर करीब एक बजे पहुंची।
 
पुलिस स्टेशन आने से पहले कंगना ने वीडियो संदेश दिया है, जो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। वीडियो में कंगना ने बताया उनकी आवाज दबाई जा रही है। वीडियो में वे कह रही हैं कि उन्हें पुलिस में हाजिरी देने के लिए कहा जा रहा है लेकिन ये नहीं बताया जा रहा है कि कहां आना है, कैसे हाजिरी देनी है। उनकी नजरों में उन्हें अपने विचार व्यक्त करने से भी रोका जा रहा है।

अभिनेत्री कंगना ने वीडियो के अंत में राष्ट्रहिट में आवाज बुलंद करने वाले लोगों से अपील की है कि वे सभी साथ आए हैं और इसका विरोध करें। हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक कंगना और उनकी बहन रंगोली को बांद्रा पुलिस स्टेशन में आकर बयान दर्ज कराना था। 

अधिकारी ने बताया कि बांद्रा पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ 17 अक्टूबर 2020 को अपनी टिप्पणी के जरिये कथित तौर परदो समुदायों के बीच विवाद बढ़ाने और अन्य आरोपों के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी।

कंगना पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, कलाकारों को हिंदू-मुसलमान में बांटने और सामाजिक द्वेष को बढ़ावा देने का आरोप लगा गया। कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेनर मुनव्वर अली सयैद ने कंगना और उनकी बहन के ट्वीट एवं बयान का संदर्भ देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

बता दें इससे पहले मुंबई पुलिस ने तीन बार नोटिस जारी कर उन्हें मामले में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस के समक्ष उपस्थित होने को कहा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर…

Trusted by https://ethereumcode.net