बॉलीवुड डेस्क। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मुंबई पहुंचने से पहले ही बवाल शुरू हो गया है। उनके पहुंचने से पहले ही बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने उनके मुंबई स्थित ऑफिस में अवैध निर्माण को लेकर 24 घंटे में दूसरा नोटिस भेजा। इसके कुछ देर बाद ही BMC की एक टीम बुलडोजर, क्रेन और हथौड़े लेकर पहुंच गई और ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

Kangana Ranaut ने इस कार्रवाई पर लगातार 4 ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि यह एक इमारत (ऑफिस) नहीं, राम मंदिर है, आज वहां बाबर आया है। उधर, बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना के वकील ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है। इस पर 12.30 बजे सुनवाई होगी।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303563425193189376?s=20

कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा कि मेरे आने से पहले ही महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरे ऑफिस के बाहर पहुंच गए हैं और उसे गिराने की तैयारी कर रहे हैं।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303569152917946368?s=20

कंगना ने कार्रवाई पर पाकिस्तान का जिक्र करते इसे डेथ ऑफ डेमोक्रेसी कहा।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303572126817857536?s=20

कंगना ने कहा, मैं कभी गलत नहीं थी। मेरे दुश्मनों एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों मुंबई पाक के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) है।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303574493273550851?s=20

कार्रवाई पर बीएमसी ने कहा

बीएमसी ने कहा, ‘नोटिस मिलने के बाद भी आपने काम जारी रखा। इसलिए नोटिस के मुताबिक, फौरन तोड़फोड़ कर रहे हैं। इसके लिए आप खुद जिम्मेदार हैं। यह काम आपके खर्च पर ही किया जाएगा।’ कंगना के ऑफिस में 10 कंस्ट्रक्शन को बीएमसी ने गलत बताया था

  • ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट को ऑफिस का केबिन बना दिया।
  • स्टोर रूम में किचन बना दिया गया।
  • स्टोर में सीढ़ियों के पास और पार्किंग एरिया में नए टॉयलेट बनाए जा रहे हैं।
  • ग्राउंड फ्लोर पर पैन्ट्री बनाई जा रही है।
  • फर्स्ट फ्लोर पर लिविंग रूम में लकड़ी का पार्टीशन कर कमरा/केबिन बनाया जा रहा है।
  • फर्स्ट फ्लोर पर पूजा वाले कमरे में पार्टीशन कर मीटिंग रूम/केबिन बनाया गया।
  • फर्स्ट फ्लोर पर खुले चौक में टॉयलेट बनाए गए।
  • सैकेंड फ्लोर पर सीढ़ियों की स्थिति बदली गई।
  • फर्स्ट फ्लोर पर सामने की तरफ हॉरिजॉन्टल तरीके से 2.बाय 6.का स्लैब बढ़ाया गया।
  • सैकंंड फ्लोर पर दीवार हटाकर बालकनी बना दी गई।

कंगना कार से चंडीगढ़ पहुंची

एक्ट्रेस (Kangana Ranaut) सड़क के रास्ते मंडी (हिमाचल प्रदेश) से चंडीगढ़ पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। केंद्र ने उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है, इस दौरान 11 सुरक्षाकर्मी हमेशा उनके साथ रहेंगे। इस बीच, मुंबई करणी सेना और रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई ने भी उन्हें प्रोटेक्शन देने का ऐलान किया है। कंगना के मुंबई पहुंचते ही शिवसेना समेत कई अन्य पार्टियों की ओर से विरोध तय माना जा रहा है।

कंगना ने मुंबई रवाना होने से पहले भी ट्वीट किया

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303507485160947712?s=20

मुखपत्र ‘सामना’ में आज फिर Kangana Ranaut के लिए अपशब्द

शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा, ‘राजनीतिक एजेंडे को सामने लाने के लिए देशद्रोही पत्रकार और सुपारीबाज कलाकारों के राजद्रोह का समर्थन करना भी ‘हरामखोरी’ ही है।’

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।