जन्मदिन पर कंगना को मिला खास तोहफा, कहा- 'सुपर ह्यूमन की तरह कर रही हूं महसूस'
image source : google

टीआरपी डेस्क। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत 23 मार्च 2021 को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहें हैं। साथ ही उनकी सलामती के लिए दुआएं भी मांग रहे हैं। वहीं, कंगना को जन्मदिन से पहले ही एक बहुत ही खास गिफ्ट मिल चुका है। एक दिन पहले ही उन्हें चौथी बार नैशनल अवॉर्ड (National Award) मिला। कंगना को बेस्ट ऐक्ट्रेस का यह नैशनल अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए दिया गया है। जिसके बाद कंगना ने अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताने के बाद अब अपने बर्थडे पर उन्होंने एक लंबा नोट शेयर किया है।

34 साल की उम्र में करियर के शिखर पर

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1374189958827712512?s=20

कंगना ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘वह कहते हैं कि महिला की एक उम्र होती है। यह दुनिया केवल बिना दिमाग वाली स्वीट 16 टाइप लड़कियों को तवज्जो देती है। समझदार और बुद्धिमान महिलाएं किसी आदमी की घर संभालती हैं जो उन्हें अपना सरनेम दे सकता है। वह बहुत सी बातें कहते हैं जो मुझे परेशान करती थीं कि मेरे साथ क्या होगा और मैं कहां जाऊंगी। आज मैं 34 साल की हो गई हूं और उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया कि मैं 34 साल की उम्र में अपने करियर के शिखर पर पहुंच जाऊंगी। मुझे मेरी कला के लिए शोहरत मिलेगी और मेरे एक्सपीरियंस को तवज्जो दी जाएगी और मेरी उम्र या वैवाहिक स्थिति से किसी को कोई मतलब नहीं होगा। मैं सुपर ह्यूमन की तरह महसूस कर रही हूं जिसके पास असाधारण क्षमताएं हैं।’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1374192869250985989?s=20

कंगना ने आगे लिखा, ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि मेरी बॉडी बहुत मोटी या पतली है। मुझे कामुक दिखने में अच्छा लगता है और मुझे अपनी सेक्शुएलिटी के साथ काफी सहज हूं। मुझे पिंपल्स या पीरियड्स से कोई शिकायत नहीं है और किसी के पास इतनी ताकत नहीं है कि वह मुझे मेरे बारे में बुरा अहसास कराए। यह बात उन्होंने मुझे कभी नहीं बताई। झुर्रियां और सफेद बालों की शुरूआत अच्छी लगती है। यह मेरे चरित्र को बेहतर बनाएंगे और ताकत ही मेरी खूबसूरती बन जाएगी। तो मैं सभी लड़कियों को बताना चाहती हूं कि सुन लो, 34 साल की उम्र में अच्छा लग रहा है और दुनिया बेहद खूबसूरत लग रही है। मेरी मां को धन्यवाद जिन्होंने मुझे जन्म दिया।’

जन्मदिन से एक दिन पहले मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1373969980002291712?s=20

वहीं कंगना ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले ही राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया। जन्मदिन से एक दिन पहले मिले राष्ट्रीय पुरस्कार से कंगना काफी खुश हैं। उन्होंने इसके लिए आभार भी जाताया और एक वीडियो के जरिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि “मुझे फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए नेशनल अवार्ड मिला है। मणिकर्णिका मैंने डायरेक्ट भी की है। फिल्म पंगा में एक कलाकार थी। ऑडियंस और फैंस का धन्यवाद। नेशनल अवार्ड की जूरी टीम का धन्यवाद।”

इससे पहले भी कंगना जीत चुकी हैं तीन नेशनल अवार्ड

बता दें, पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से यह अवार्ड समारोह नहीं हो पाया था और ना ही फिल्में रिलीज हुईं। इसलिए साल 2019 में रिलीज हुई फिल्मों के आधार पर राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा हुई। इससे पहले कंगना रनौत बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में तीन नेशनल अवार्ड जीत चुकी हैं। कंगना ने सबसे पहले साल 2008 में आई फिल्म ‘फैशन’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था। फिर साल 2014 में आई फिल्म ‘क्वीन’ में दमदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। इसके अगले साल यानी 2015 में उन्होंने ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…