तापसी के तंज पर कंगना का करारा जवाब- 'तुम हमेशा सस्ती ही रहोगी…बेकसूर हैं तो कोर्ट जाएं और प्रूफ दें'
Image Source : Google

बॉलीवुड डेस्क। हाल ही में बुधवार को तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के मुंबई और पुणे स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी। जिसके बाद शनिवार को तापसी ने रिएक्शन देते हुए अपने ऊपर लगे इल्जामों पर खामोशी तोड़ी है। उन्होंने सिलस‍िलेवार ट्वीट्स कर सभी तीन मुख्य जांच के बारे में बताया है।

तापसी ने कहा कि बीते तीन दिनों में मुख्य रुप से तीन दिनों की खोजबीन की गई है। 1- कथिक बंगले की चाबी जो पेरिस में है, क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां मैं वहां मनाती हूं। 2-पांच करोड़ रुपये की रसीद जो भविष्य के लिए है। 3- वित्त मंत्री के अनुसार 2013 में पड़ी मेरे यहां की छापेमारी की यादें, अब मैं सस्ती नहीं रही।

https://twitter.com/taapsee/status/1368055110434058249?s=20

‘तुम हमेशा सस्ती कॉपी रहोगी’- कंगना रनौत

इसी बहाने तापसी ने बिना कंगना रनौत का नाम ल‍िए उन पर तंज कसा। तापसी का यह ट्वीट सामने आया ही था कि कंगना रनौत ने तुरंत उस पर अपना जवाब दे डाला। कंगना ने तापसी के इस ट्वीट पर अपना जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘तुम हमेशा सस्ती कॉपी रहोगी क्योंकि तुम सब रेपिस्ट्स के फेमिनिस्ट हो। तुम्हारे रिंग मास्टर अनुराग कश्यप ने टैक्स चोरी की थी। गवर्नमेंट ऑफिशियल्स का कहना है कि अगर आप बेकसूर हैं तो कोर्ट जाएं और प्रूफ दें, कम ऑन सस्ती।’

हालांकि बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच की यह जुबानी जंग किसी से छ‍िपी नहीं है। दोनों में कई बार ट्व‍िटर वार छ‍िड़ी और कंगना ने कई दफा तापसी को ‘सस्ती कॉपी’ कहा है। जब तापसी और अनुराग के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी पड़ी थी तब भी कंगना ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया था।

तापसी के इनकम टैक्स की छापेमारी पर कंगना का रिएक्शन

कंगना ने दोनों को लेकर कई ट्वीट किए थे। कंगना ने कहा था, ‘आईटी डिपार्टमेंट ने दावा किया है कि इनके फोन से डेटा डिलीट किया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग का केस और स्ट्रेकहोल्डर्स की भागीदारी भी चौंकाने वाली हो सकती है।’

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1367656795230048257?s=20

साथ ही कंगना ने यह भी कहा था कि ‘डेटा को दोबारा हासिल किया जा सकता है लेकिन यह छोटे प्लेयर हैं। आप सोच सकते हैं फिल्म इंडस्ट्री में इस आतंकवाद की जड़ें कितनी गहरी होगी। जैसे यह लोग भारत के पैसे का नुकसान कर रहे हैं। सरकार को सभी के लिए एक अच्छा उदाहरण सेट करना चाहिए। यह लोग इस देश के टुकड़े आतंकवाद को नहीं बेच सकते हैं, जय हिंद।’

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…