Kargil Victory completes 22 years,
भारत ने 1999 में पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध किया था, जिसमें भारतीय जवानों ने जीत हासिल की थी।

रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (26 जुलाई) को कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह के अवसर पर युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें, भारत ने 1999 में पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध किया था, जिसमें भारतीय जवानों ने जीत हासिल की थी। कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी बहादुरी हर एक दिन भारतीयों को प्रेरित करती है।

ट्वीट कर प्रधानमंत्री ने शहीद जवानों को किया नमन

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम उनके बलिदानों को याद करते हैं। हम उनकी वीरता को याद करते हैं। आज, कारगिल विजय दिवस पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी जान गंवाई। उनकी बहादुरी हमें हर एक दिन प्रेरित करती है।’ इस ट्वीट के साथ ही प्रधानमंत्री ने पिछले साल के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का एक वीडियो भी शेयर किया।

 

यह भी पढ़ें :-सचिन पायलट की दिल्ली उड़ान, बागी विधायकों को कैबिनेट में मिलेगी जगह, कांग्रेस ने ढूंढा राजस्थान में सुलह का फॉर्मूला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर ट्वीट के माध्यम से लिखा, ‘कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सेना के अदम्य शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन करता हूं।’ उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना के वीरों को याद किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कारगिल विजय दिवस पर इस युद्ध के सभी वीर सेनानियों का स्मरण करता हूं। आपके अदम्य साहस, वीरता और बलिदान से ही कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहराया। देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र नमन करता है। कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं।’

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहीदों को किया याद

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमारे तिरंगे की गरिमा में अपनी जान देने वाले प्रत्येक सेनानी को दिल से श्रद्धांजलि। देश की सुरक्षा के लिए आपके व आपके परिवारों के इस सर्वोच्च बलिदान को हम हमेशा याद करेंगे। जय हिंद।’

 

सेना का खास ट्वीट

विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना की ओर से खास ट्वीट किया गया। सेना ने तमन्ना बी कुकरेती की कुछ पंक्तियां ट्वीट की, ‘करगिल की चोटियों पे, दुश्मनों को हमने झुकाया है, हिन्द के वीरों ने, अपने लहू से तिरंगे को फहराया है।’

बताते चलें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तान को हराया था। यह जंग मई के माह में शुरू हुई थी जब पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कर कई भारतीय इलाकों पर कब्जा कर लिया था। अपने पराक्रम और बहादुरी से भारत के जवानों ने पाकिस्तानी सेना को आखिरकार जुलाई माह में हार का स्वाद चखा दिया। इस युद्ध में देश के कई जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था।

तभी से ऑपरेशन विजय में भाग लेने वाले जवानों की वीरता को याद करते हुए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन करगिल के द्रास में स्थित वॉर मेमोरियल पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है। इसी कार्यक्रम में सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और अन्य कई लोग हिस्सा लेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर