बैंकॉक। ( King Maha Vajiralongkorn ) थाइलैंड के राजा महा वाचिरालोंगकोन ने अपने वफादार कुत्ते को एयरफोर्स चीफ बना दिया है।

बता दें कि थाइलैंड में सरकार विरोधी प्रदर्शन का सिलसिला जारी है और लगातार राजशाही के खिलाफ प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जता रहे हैं। सरकार की नीतियों के साथ-साथ राजा महा वाचिरालोंगकोंनके खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है।

68 वर्षीय राजा को सुंदर औरतों का काफी शौक है और उनके हरम में 20 सेक्स सोल्जर्स हैं, जिन्हें वे अपना प्राइवेट बॉडीगार्ड भी बताते हैं। उन्होंने अपनी एक सेक्स सोल्जर्स से चौथी शादी भी कर ली है।

बताया जाता है कि राजा महा वाचिरालोंगकोन के पास एक फूफू नाम का कुत्ता है। उन्होंने अपने इस कुत्ते को पूरे रॉयल अंदाज में देश का एयरफोर्स चीफ बनाया हुआ है। कुत्ता के लिए एक अलग गद्दी है और उस पर हर साल लाखों डॉलर खर्च किया जाता है।

राजा जर्मनी में शरण लेकर रह रहे हैं। वे जर्मनी के एक फाइव स्टार होटल में अपनी 20 सेक्स सोल्जर्स, 4 पत्नियों और तमाम नौकर-नौकरानियों के साथ रह रहे हैं।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।