टीआरपी डेस्क। पुरुषोत्तम लक्ष्मण देशपांडे ( Purushottam Laxman Deshpande ) की आज 101वीं जयंती है। जयंती के मौके पर Google ने नया Doodle बनाकर उन्हें याद कर रहा है। बता दें पुरुषोत्तम लक्ष्मण देशपांडे महान लेखक, संगीताकार, नाटककार और अभिनेता और डायरेक्टर थे।

महान लेखक पुरुषोत्तम लक्ष्मण देशपांडे को पुल नाम से भी जाना जाता है, इसलिए गूगल ने अपने डूडल में उनकी तस्वीर के साथ पुल शब्द भी लिखा दिखाया है इसके साथ ही डूजल में देशपांडे हारमोनियम बजाते भी नजर आ रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू का इंटरव्यू लेने वाले पहले व्यक्ति थे पुरुषोत्तम लक्ष्मण देशपांडे

पुल दशपांडे का जन्म 8 नवंबर 1919 को हुआ था। वह मराठी के जानेमाने लेखक थे, इसके साथ ही वह अभिनेता, संगीतकार और डायरेक्टर भी थे। उन्होंने मराठी के अलावा हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों में भी अभिनय किया। वह कर्नाटक के रानी पार्वती और मुंबई के कीर्ति कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने दूरदर्शन में भी काम किया। वह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का इंटरव्यू लेने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने कुछ समय के लिए बीबीसी में भी काम किया और कुछ ट्रैवल डॉक्यूमेंट्री भी बनाई।

देशपांडे को कला के क्षेत्र में खास योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उनका स्वभाव हंसी ठिठोली वाला था। कहा जाता है उनमें रोते हुए को हंसा देने की क्षमता थी। बताया जाता है कि उनके इसी स्वभाव के चलते सिनेमा जगत में भी उन्हें काफी फायदा हुआ और यही हंसी ठिठोली वाला अंदाज उनके काफी काम आया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net