रोहित को उपकप्तानी से हटाना चाहते थे कोहली, सिलेक्टर्स के सामने की थी पंत और राहुल के नाम की पेशकश
Image Source- Google

टीआरपी डेस्क। हाल ही में भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड को टेस्ट मैच में शिकस्त दी। जिसके बाद से लगातार पिच पर सवाल उठाए जा रहें हैं। इस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इन सवालों पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हम 3 दिन में टेस्ट हार गए थे। तब किसी ने कुछ नहीं बोला था। लोग कह रहे थे हमारे बल्लेबाजों ने बेकार खेला और अब पिच पर सवाल उठा रहे हैं।

बॉल और पिच पर इतना फोकस क्यों ? -विराट कोहली

कोहली ने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोग बॉल और पिच पर इतना फोकस क्यों कर रहे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि टीम जीत के लिए मैदान पर आती है या 5 दिन खेलने के लिए? साथ ही कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जीतने के लिए आते हैं। हम इसलिए नहीं आते कि हर एक बल्लेबाज रन बनाए। हमारी जीत से फैंस को खुशी मिलती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैच कितने दिन में खत्म हो रहा है।

भारत और इंग्लैंड दोनों गेंदबाजी का सामना करने में नाकाम

कोहली ने कहा, ‘तीसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीम गेंदबाजी का सामना करने में नाकाम रही थी। इसमें स्किल्स का महत्व था, न कि पिच बुरी थी। हमारा फोकस पिच पर नहीं, खुद को मजबूत करने पर है।’

उन्होंने कहा कि स्पिनिंग ट्रैक को लेकर विपक्षी बहुत कुछ कह रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारी मीडिया को उन्हें जवाब देना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि भारतीय महाद्वीप में ऐसी ही पिचें मिलती हैं। एक बल्लेबाज के रूप में मेरा फोकस सिर्फ इसी पर है कि मैं स्कोर करूं और भारतीय टीम के लिए मैच जीत सकूं।

4 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम मुकाबला

आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला 4 मार्च से खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, जो दो दिन से भी कम वक्त में खत्म हो गया था। यह एक डे नाइट टेस्ट था, जो पिंक बॉल से खेला गया था।

भारत ने यह टेस्ट मैच 10 विकेट से जीता था। सीरीज के पहले दोनों मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए थे। पहले मैच में इंग्लैंड ने 227 रनों से जीत हासिल किया था। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 317 रनों से जीत हासिल किया। फिलहाल भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।

वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से इंग्लैंड की टीम बाहर हो गई है, क्योंकि भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम को हार झेलनी पड़ी थी। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। फिलहाल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच की हार-जीत या ड्रॉ के नतीजे के बाद ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को दूसरा फाइनलिस्ट मिलेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…