मैं तुम्हारे बिना नहीं रह पाऊंगा,'दीदी'... आप मुझे क्षमा नहीं करते हैं, तो मैं जीवित नहीं रह पाऊंगी - सोनाली गुहा

टीआरपी डेस्क। टिकट नहीं मिलने पर चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने वाली तृणमूल की पूर्व विधायक सोनाली गुहा ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर उनसे पार्टी छोड़ने के लिए माफी मांगी और उन्हें वापस लेने का आग्रह किया।

गुहा द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए पत्र में उन्होंने कहा कि भावुक होने के मैंने पार्टी छोड़ दी थी। उन्होंने कहा कि मैं टूटे दिल से यह लिख रही हूं कि भावुक होकर मैंने दूसरी पार्टी में शामिल होने का गलत फैसला लिया। मैं वहां अभ्यस्त नहीं हो पाई।

सोनाली ने लिखा है कि जिस तरह मछली पानी से बाहर नहीं रह सकती है, मैं तुम्हारे बिना नहीं रह पाऊंगा,’दीदी’। मैं आपसे क्षमा चाहती हूं और यदि आप मुझे क्षमा नहीं करते हैं, तो मैं जीवित नहीं रह पाऊंगी। कृपया अनुमति दें मुझे वापस आने के लिए और अपना शेष जीवन आपके स्नेह में बिताने के लिए। गुहा चार बार विधायक रही हैं और कभी वह ममता बनर्जी की काफी करीबी मानी जाती थीं। परंतु, इस बार टिकट नहीं मिलने पर विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम लिया था।

उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन कहा था कि वह भाजपा के संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगी। संपर्क करने पर गुहा ने कहा कि वह भाजपा में ‘अवांछित’ महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने का मेरा फैसला गलत था और मुझे आज यह महसूस हो रहा है। मैंने भाजपा को उस पार्टी को छोड़ने के बारे में बताने की जहमत नहीं उठाई। मुझे वहां हमेशा अवांछित महसूस हुआ। उन्होंने मेरा इस्तेमाल करने की कोशिश की और मुझसे ममता-दी को बदनाम करने के लिए कहा। मैं ऐसा नहीं कर सकती थी।

राज्य विधानसभा की पूर्व डिप्टी स्पीकर गुहा ने कहा कि वह तृणमूल में फिर से शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से ‘दीदी’ से मिलने की कोशिश करूंगी लेकिन वह मुख्यमंत्री हैं और वह व्यस्त रहती हैं। जब वह मिलने का समय देंगी, मैं मिलूंगी। गुहा ने कहा कि मैं अगले हफ्ते उस दिन उनके आवास पर जाऊंगी, जब उनके भाई, जिनका हाल ही में निधन हो गया, उनका श्राद्ध कर्म संपन्न होगा और उनसे बात करने की कोशिश की करूंगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…