राधारानी की नगरी बरसाना में आज खेली जाएगी लड्डू होली, ऐसे शुरू हुई परंपरा
राधारानी की नगरी बरसाना में आज खेली जाएगी लड्डू होली, ऐसे शुरू हुई परंपरा

मथुरा/बरसाना। कान्हा की नगरी मथुरा में होली का उल्लास शुरू हो गया है। राधारानी को नगरी बरसाना में लठमार होली से पहले सोमवार को लड्डू होली खेली जाएगी।

नंदगांव में होली का निमंत्रण देने के बाद जब गोपी स्वरूप सखी वापस श्रीजी मंदिर पहुंचेंगी तो आमंत्रण स्वीकार होने की खुशी में श्री राधारानी की ओर से मंदिर में सेवायतों और श्रद्धालुओं की ओर से लड्डुओं की बौछार की जाएगी। बता दें कि बृज की होली को देखने और आस्था के रंगों में सराबोर होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां डेरा डाला हुआ है।

लड्डू होली को लेकर धार्मिक मान्यता

बरसाना में होने वाली इस लड्डू होली को लेकर धार्मिक मान्यता है कि द्वापर में श्रीराधारानी ने बरसाने से कान्हा को होली खेलने का निमंत्रण नंदगांव भिजवाया था। होली खेलने का निमंत्रण स्वीकार करने की खुशी में लठमार होली से एक दिन पहले बरसाना के श्रीजी मंदिर में गोस्वामी समाज के लोगों की ओर से लड्डूमार होली का आयोजन किया जाता है।

लड्डुओं की करते हैं वर्षा

मंदिर सेवारत रास बिहारी गोस्वामी ने बताया कि यहां श्रीजी मंदिर में परंपरागत लड्डू होली का आयोजन होगा। करीब 8-10 क्विंटल लड्डुओं की बौछार मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं पर की जाएगी और प्रसाद रूपी लड्डुओं को लपकने के लिए श्रद्धालु बेहद आतुर हो जाते हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त भी अपनी ओर से लड्डुओं का भोग लगवाने के बाद मंदिर में मौजूद लोगों पर लड्डुओं की वर्षा करते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…