लॉकडाउन
तमिलनाडु में अब 28 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

टीआरपी डेस्क। तमिलनाडु की एमके स्टालिन की सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन को एक सप्ताह और बढ़ाने का फैसला किया है. अब इसे 21 जून से बढ़ाकर 28 जून तक कर दिया गया है. हालांकि, इस दौरान लोगों को जो छूट मिली दी गई थीं, वो जारी रहेंगी. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने 21 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान किया था.

तमिलनाडु में कोरोना की स्थिति

तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 8183 नए मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.14 लाख हो गयी. वहीं 180 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 31015 गयी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 18232 लोग संक्रमण मुक्त हुए और अब तक कुल 23,04,885 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उपचाराधीन मरीजों यानी एक्टिव केस की संख्या 78,780 है.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर