भूपेश बघेल
image source : google

टीएआरपी डेस्क। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर अब राज्य सरकार चिंतित नजर आ रही है। बता दें, इस सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही एक बड़ी बैठक लेने वाले हैं। फिलहाल CM बघेल अभी असम दौरे पर हैं। वहां से लौटकर मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बैठक लेंगे। संभावित यह बैठक 21 मार्च को हो सकती है। साथ ही बैठक में संक्रमण रोकने के लिए अहम निर्णय भी लिए जा सकते हैं।

हाल ही में कुछ दिन पहले धरमलाल कौशिक ने हमला बोलते हुए कहा था कि कोरोना संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ देश के 6 वें स्थान पर पहुंच गया है। कोरोना को लेकर सरकार ना तो पहले सीरियस थी ना आज सीरियस है। छत्तीसगढ़ के सभी पड़ोसी राज्यों और प्रमुख शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। नई गाइडलाइन जारी की गई है। प्रदेश सरकार मैच, उत्सव और चुनाव में व्यस्त है। यही वजह है कि छग में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छालीवुड को उद्योग का दर्जा दिए जाने की तैयारी को लेकर कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। सरकार ने अब तक जितने भी वादे किए हैं, उसमें से आधे से भी अधिक पूरे नहीं किए गए हैं। छालीवुड को उद्योग का दर्जा देने की तैयारी कर रही है, तो यह अच्छी बात है । इससे निश्चित रूप से यहां के कलाकारों,फिल्म उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ी कलाकारों में भेदभाव ना करते हुए सभी का बराबर सम्मान रखे।

बता दें कि प्रदेश में बीते दिन 1066 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के आधर पर छत्तीसगढ़ संक्रमण के मामले में देश के प्रमुख 6 राज्यों में शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…