लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ा महंगा, कलेक्टर ने पेट्रोल पंप कराया सील
लॉकडाउन का उल्लंघन पड़ा महंगा, कलेक्टर ने पेट्रोल पंप कराया सील

कोरबा। कोरबा जिले में लगे लॉक डाउन के निरीक्षण पर निकली क्लेक्टर किरण कौशल दीपका पहुंची जहां उन्होंने देखा कि दीपका के गोपीचंद पेट्रोल पम्प में संचालक बड़ी संख्या में मोटर सायकल सवारों और आम जनो को पेट्रोल बेच रहा है। इसे देखते हुए उन्होंने नाराजगी जताई और पेट्रोल पंप को सील करने का आदेश संबंधित विभाग को दे दिया।

आदेश का जमकर हो रहा उल्लंघन

  • कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए कोरबा जिले में भी 5 मई तक पूर्ण तालाबंदी की गई है। पेट्रोल पम्प संचालकों को सख्त निर्देश है कि आम लोगों को पेट्रोल नहीं देना है और केवल अतिआवश्यक तथा परिचय पत्र धारक को पेट्रोल मुहैय्या कराना है। लेकिन दीपका के गोपीचंद पेट्रोल पम्प में संचालक द्वारा मनमानी करते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा था। जिस पर कलेक्टर की नजर पड़ गई, और उन्होंने पम्प को सील करने का आदेश दे दिया।

खाद्य निरीक्षक ने की कार्रवाई

जिलाधीश का आदेश मिलते ही हड़बड़ाए खाद्य विभाग के अधिकारी तत्काल पेट्रोल पंप पहुंचे। सहायक खाद्य अधिकारी टी एल हंसा ने बताया कि कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर पेट्रोल पंप संचालक पर नगर निगम ने 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया, साथ ही खाद्य विभाग द्वारा फिलहाल पेट्रोल पंप को 3 दिनों के लिए सील किया जा रहा है।

Trusted by https://ethereumcode.net