TRPDESK @ADITYA TRIPATHI:- कोरोना के खौफ से चारों तरफ अभी से कर्फ्यू के हालात नजर आ रहे हैं। इधर प्रशासन की ओर से एक के बाद एक सरकारी कार्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। नगरीय प्रशासन विभाग ने दुर्ग और बिलासपुर नगर निगम के सभी कार्यालय बंद करने के निर्देश दिए हैं।

जारी आदेश के अनुसार दोनों निगमों से उनसे 75 किमी रेडियस के सभी कार्यालय बंद को कहा है। हालांकि जरूरी सेवाओं जैसे पानी, बिजली एवं स्वच्छता कार्यालय को छोड़कर सभी बंद रहेंगी। कार्यालय अगले एक सप्ताह तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं कर्मचारियों को अपने मुख्यालय में ही रहने को कहा गया है।

बता दें कि कोरोना को लेकर पूरे देश में इस वक्त हडकंप मचा हुआ है। एक के बाद एक राज्य सरकार दुकानें और सरकारी दफ्तरों को बंद करने के आदेश जारी कर रही है। वहीं ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 273 हो गई है। इस सभी मरीजों में संदिग्ध लोग और संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोग शामिल हैं। आज देश में 35 नए मामले सामने आए हैं।