महात्मा गांधी
महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, मचा बवाल

टीआरपी डेस्क। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गुर्जरबर्डिया गांव के स्कूल परिसर में लगी महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. मामले की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसर में मौजूद बंदरों ने गांधी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया.

मंदसौर के एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने कहा, ‘किसी को भी स्कूल के अंदर जाते हुए नहीं देखा गया। स्कूल का चौकीदार भी रात 8 बजे तक ड्यूटी पर था। इससे पहले भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां बंदरों ने मूर्ति का हाथ तोड़ दिया था। बाद में उसकी मरम्मत की गई थी।’

बंदरों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया

उन्होंने आगे कहा कि इस बात की संभावना है कि बंदरों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया हो. इसको लेकर एक मामला दर्ज किया गया है और अन्य बिंदुओं की भी जांच की जा रही है. अफजलपुर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

राष्ट्रपिता की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाना बड़ा अपराध

वहीं, कांग्रेस नेता दीपक सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रपिता की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाना बड़ा अपराध है। चौहान ने कहा, ‘मंदसौर एसपी कह रहे हैं कि बंदरों ने मूर्ति के साथ बर्बरता की है, क्या वह भाजपा के बंदरों का जिक्र कर रहे हैं?’

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…