सूरजपुर/अंबिकापुर। बालिका की गुमशुदगी मामले में सूचना के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं करने और लापरवाही बरतना भटगांव थाना प्रभारी और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। रेंज आई रतन डांगी ने थाना मुंशी अनिल कुमार और एएसआई कृष्ण कुमार को सस्पेंड कर दिया और टीआई भटगांव को लाइन अटैच कर दिया।

रेंज के थानों में अचानक पहुंचकर सीधी जांच कर रहे आईजी रतन डांगी सुबह अचानक भटगांव पहुंचे, जहां उन्हें एक आवेदक मिला। आईजी डांगी ने जानना चाहा कि वे कैसे आए हैं तो आवेदकों ने बताया कि 13 साल के नोनी ( लड़की ) हवे साहब।

रात ले कहाँ चल गईस। रात के आए रहेंव हमन, तो साहब मन बोलिन सुबे आबे, तो रिपोर्ट लिखाही। यह सूनते ही आईजी रतन डांगी बिफर गए और उन्होंने सवाल किया कि यह रिपोर्ट रात में क्यों नहीं लिखी गई जबकि सूचना आ गई थी।

आईजी रतन डांगी ने तुरंत ड्यूटी रजिस्टर मंगाया और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बेहद संवेदनशील मामला और उसमें ऐसी लापरवाही अक्षम्य है, जबकि स्पष्ट निर्देश हैं कि रिपोर्ट तत्काल लिखी जाए। बावजूद एफआईआर दर्ज ना किया जाना सेवा में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना है।

आईजी डांगी ने तत्कालीन ड्यूटी मुंशी अनिल कुमार और ड्यूटी प्रभारी एएसआई कृष्ण कुमार को निलंबित करने तथा टीआई को लाइन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया।

रेंज आईजी रतन डांगी ने जिले के कप्तान सूरजपुर राजेश कुकरेजा को प्राथमिक जांच कराकर एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।