मनीष माहेश्वरी को ट्विटर इंडिया से हटाया, अब अमेरिका में देखेंगे कंपनी का कामकाज
 मनीष माहेश्वरी को ट्विटर इंडिया से हटाया, अब अमेरिका में देखेंगे कंपनी का कामकाज

नई दिल्ली। Twitter इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) को ट्विटर इंडिया से हटा दिया गया है. भारत में सोशल मीडिया को लेकर चल रहे विवाद के बीच मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) को अमेरीका बुला लिया गया है. वह अब सैन फ्रांसिस्को में वरिष्ठ निदेशक के पद पर कंपनी का काम देखेंगे। मनीष माहेश्वरी ने अप्रैल 2019 में ट्विटर ज्वॉइन किया था. ट्विटर में वह करीब ढाई साल से काम कर रहे हैं।

Twitter के JPAC वाइस प्रेसिडेंट Yu san ने ट्विटर पर माहेश्वरी का अमेरिका में वेलकम किया है. इसके साथ ही उन्होंने महेश्वरी को अमेरिका में मिले नए रोल के लिए बधाई भी दी है. सोशल मीडिया पर भी लोग माहेश्वरी को बधाइयां दे रहे हैं।  लेकिन कंपनी ने अचानक माहेश्वरी को इंडिया से हटाने का फैसला क्यों लिया? यह सवाल भी लोगों को परेशान कर रही है,पिछले कुछ समय से महेश्वरी का नाम विवाद में रहा है।

18 अप्रैल 2019 को नेटवर्क 18 से ट्विटर इंडिया ज्वॉइन करने वाले मनीष माहेश्वरी अब अमेरीका में कंपनी के लिए अपनी सेवाएं देंगे। ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा इस विषय पर कहा कि हम यह पुष्टि कर सकते हैं कि मनीष ट्विटर के साथ रहेंगे। लेकिन अब वह इस कंपनी में एक नए रोल में दिखाई देंगे। मनीष माहेश्वरी सेन फ्रेंसिस्को में सीनियर डायरेक्टर, रिवैन्यू स्ट्रेटजी के तौर पर काम करेंगे। भारत में ट्विटर और सरकार के बीच चल रही तनातनी के बीच कंपनी ने यह बड़ा फैसला लिया है।

अस्थायी रूप से बंद किए गए कई अकाउंट

बीजेपी नेताओं के बाद अब ट्विटर ने कुछ कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद होने के बाद से कांग्रेस नेता लगातार ट्विटर के खिलाफ अपनी बात रख रहे हैं. राहुल गांधी खुद ट्विटर पर कई तरह के आरोप लगाए। कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में कथित दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ साल की बच्ची के माता-पिता संग अपनी तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद उनका अकाउंट बंद हो गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.

Trusted by https://ethereumcode.net