टीआरपी डेस्क। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को एक के बाद एक तगड़ा झटका लगते जा रहा है। जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी के कट्टर समर्थक रहे पूर्व विधायक आर के राय जनता कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में प्रवेश करने वाले हैं। दरअसल, आज मरवाही उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के अंतिम दिनों में भाजपा की सभा के दौरान एक रोचक नजारा देखने को मिला।

नीचे बैठे थे राय मंच पर ऊपर डॉ रमन सिंह ने बुलाया

भाजपा की सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, क़द्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम की मौजूदगी में सभा शुरु हो ही रही थी, इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत का क्रम चल रहा था, तब ही मंच पर हलचल हुई। पूर्व विधायक आर के राय मंच के नीचे बैठे थे। इस बात की जब डॉक्टर रमन सिंह को सूचना दी गई तो मुस्कुराते हुए उन्होंने आर के राय को मंच पर बुलाकर ऊपर बैठा लिया।

आरके राय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं: भगवानु नायक

इधर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता भगवानु नायक ने द रूरल प्रेस से कहा कि लोकतंत्र में जो नेता जहां जाना चाहे जा सकता है ये उनका मौलिक अधिकार है। हमारी पार्टी को इसमें कोई आपत्ति नहीं है, हम आरके राय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।