न्यूयॉर्क। क्या कभी आपने 3.6 करोड़ के जूते(shoes of 3.6 million rupees) देखे हैं नहीं न? यहां के सूदबी (sotheby)में जूतों के एक पब्लिक आक्शन(public oction) में कनाड़ा के निवेशक माइल्स नाडाल(Miles Nadal) ने नाइकी(nike) के एक जोड़ी जूते की बोली 3.6 करोड़ रुपए लगाई। यही नहीं माइल्स नाडाल(Miles Nadal) ने 5. 86(million) करोड़ रुपए सौ जूतों की बोली लगाई। माइल्स नडाल निवेश फॉर्म पीरेज कैपिटल के संस्थापक हैं, इतनी बड़ी बोली लगाकर इन जूतों को खरीदने के बाद से नडाल बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि इन जूतों को खरीदकर उन्होंने खेल इतिहास को संरक्षित करने का काम किया है।

दरअसल ग्लोबल ब्रांड नाइकी के एक जोड़ी जूते नीलामी के दौरान 4,37,500 डॉलर यानी 3. 6 करोड़ रुपए में बिके हैं। न्यूयॉर्क में हुए सूदबी के इस नीलामी में इन जूतों ने किसी भी पब्लिक आॅक्शन में बिके जूतों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आक्शन में जब दशकों पुराने इस जूते की कीमत किसी ने तीन करोड़ 6 रुपये तक लगा दिया तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए। न्यूयॉर्क में एडिडास से लेकर एयर जार्डन कंपनियों के 100 जोड़ी जूते नीलामी के लिए रखे गए थे।

क्या है इन जूतों की खासियतें:
आप हैरान हो रहे होंगे कि आखिर उस जूते क्या खासियत है, जिसके लिए किसी ने इतनी बड़ी रकम खर्च कर दी? इस जूते के साथ एक कंपनी का इतिहास जुड़ा हुआ है। तो आइए वह भी जान लेते हैं!
दरअसल मून शू (moon shoe)के नाम से जाने जाने वाले ये रनिंग शूज 1972 के बने हैं और इसे खुद नाइकी के को-फाउंडर और ट्रैक कोच बिल बोवरमैन ने डिजाइन किया था। नाइकी ने इन जूतों को 47 साल पहले ओलिम्पिक ट्रायल के लिए डिजाइन किया था, कंपनी ने इसे शुरुआती दौर में बनाया था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें