रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Chaubey) ने झीरम घाटी मामले को लेकर कहा है कि झीरम घाटी कांड हमारे लिए सिर्फ एक घटना ही नहीं है, यहां हमने अपने नेताओं को खोया है। झीरम घाटी की घटना को अंजाम देने वालों पर पुरस्कारों का ऐलान किया गया है, तो इस लिहाज से जानना जरूरी है कि घटना के पीछे किसका हाथ था।

बता दें कि झीरम घाटी मामले को लेकर एनआईए (NIA) ने इनाम की घोषणा की है। इस वारदात को अंजाम देने वालें नक्सलियों पर एनआईए (NIA) ने 50 हजार रूपए से लेकर सात लाख रूपए तक इनाम का ऐलान किया है। साथ ही नक्सलियों के बारे में सूचना देने वालों के लिए भी नकद इनाम की घोषणा की गई है। वहीँ सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

बता दें कि मामले में एसआईटी (SIT) की टीम जांच कर रही है। साथ ही टीम कई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी पूछताछ कर रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।